Mahasamund : एसी, फ्रीज रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू…20 जनवरी तक करा सकते है पंजीयन

0
202
Mahasamund : एसी, फ्रीज रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू...20 जनवरी तक करा सकते है पंजीयन

महासमुंद 18 जनवरी 2024 : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए एसी, फ्रीज रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) टुटु बेहरा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 20 जनवरी तक पंजीयन करा सकते है।

प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर +91-79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर +91-93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here