महासमुंद : प्लेसमेंट कैम्प 20 जुलाई को

0
226
महासमुंद : प्लेसमेंट कैम्प 20 जुलाई को

महासमुंद 13 जुलाई 2023 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा जिले के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2023 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक नीट द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर (आईसीआईसीआई बैंक) में 20 पद, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर (एचडीएफसी बैंक) में 10 पद, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर (एक्सिस बैंक) में 05 पद एवं यूनिवर्सल एग्रिको फॉरेस्ट्री, रायपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक पद, फील्ड सुपरवाइजर के 75 पद के लिए भर्ती की जाएगी।

उक्त पदों पर 12वीं आईटीआई कोपा, स्नातक, कृषि स्नातक पास आवेदकों की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here