महासमुंद : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को

0
211
महासमुंद : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को

महासमुंद 16 दिसंबर 2024 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसम्बर को दो स्थानों पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत पिथौरा में निजी क्षेत्र के नियोजक सेफ इंटेलिजन्स सेक्युरिटी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद, सेक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पद हेतु 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती वेतनमान 10000 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।

इसी तरह अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक शान्ता टेक्नो प्राइवेट लि. रायपुर एवं बॉम्बे इन्टेलिजेंस सेक्युरिटी रायपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर, के 10 पद, हाइड्रो ऑपरेटर के 05 पद, जूनियर इंजीनियर के 10 पद, फिटर के 05 पद, वेल्डर के 05 पद इलेक्ट्रीशियन के 03 पद इंन्ड्रिशियल मॉर्केटिग के 05, ऑफिस बॉय के 04 पद,

सीएनसी कटिंग के 05 पद, वेल्डर के 05 पद, सेक्युरिटी गार्ड के 150 पद एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 9 से 18 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।

उन्होंने जॉब फेयर पर उपस्थित होने वाले इच्छुक एवं योग्य आवेदकों को निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here