महासमुंद : प्लेसमेंट का आयोजन 28 फरवरी को

0
206
महासमुंद : प्लेसमेंट का आयोजन 28 फरवरी को

महासमुंद 22 फरवरी 2024 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 28 फरवरी को मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एनआईआईटी लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर – आईसीआईसीआई बैंक के 20 पद एवं एचडीएफसी बैंक के 10 पदों के लिए 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में 50 प्रतिशत उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती वेतनमान 21000 से 35000 रूपये प्रतिमाह की दर पर की जायेगी। उक्त पद हेतु उम्र 18 से 30 वर्ष होना आवश्यक है।

इसी प्रकार एल एंड टी फाइनेंस में एफएलओ के पद हेतु 12वीं पास आवेदकों की भर्ती वेतनमान 13000 रूपये प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। जॉब फेयर पर उपस्थित होने वाले इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here