महासमुन्द, 13 मार्च 2025 : जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से पांचवी एवं आठवीं कक्षा की केंद्रीयकृत परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सभी विकासखंडों तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। बुधवार को पांचों विकासखंडों के 15 पुलिस थानों में सुव्यवस्थित बसों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को सुरक्षित पहुंचाया गया।
कक्षा पांचवी हेतु 1429 परीक्षा केंद्रों एवं कक्षा आठवीं हेतु 589 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्रों के पैकेट सील बंद पेटियों में रखे गए हैं। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रक्रिया को सफल बनाने में परिवहन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस वर्ष परीक्षा में कक्षा पांचवी के 17,130 विद्यार्थी एवं कक्षा आठवीं के 17,851 विद्यार्थी भाग लेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी विकासखंड अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य, 17 मार्च 2025 से होने वाली परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष को प्रश्न पत्र पैकेट परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले उपलब्ध कराएंगे।