महासमुंद 15 मई 2025 : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसानों के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें आग में जलने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवागांवकला के मृतक यश कुमार उर्फ योगेश पटेल के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।