Mahasamund : सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण : जिले में अब तक 1 लाख 34 हजार से ज्यादा परिवारों का हुआ सर्वेक्षण

0
293
Mahasamund : सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण : जिले में अब तक 1 लाख 34 हजार से ज्यादा परिवारों का हुआ सर्वेक्षण

महासमुंद, 13 अप्रैल 2023 : महासमुंद जिले में अब तक 1 लाख 34 हजार 97 परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है। बीते एक अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण में का काम शुरू हुआ था।
समाचार लिखे जाने तक ताजा जानकारी के अनुसार सर्वाधिक सर्वेक्षण पिथौरा में 28,633 परिवारों का हुआ है। इसी प्रकार सरायपाली में 27,646, महासमुंद में 27,068, बागबाहरा में 26,186 और बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में में 24,565 परिवारों का सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है।

जिले में कुल 2,84,540 परिवारों के सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है। इसमें बागबाहरा के 53,833, बसना के 54,046, महासमुंद के 58,875, पिथौरा के 64,862 और सरायपाली विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के 52,924 परिवार शामिल है। जिले के 551 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए 135 सुपरवाईजर, 1476 प्रगणक की ड्यूटी लगाई गई है।

जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रपत्र, एप्प के माध्यम से सर्वे का काम कर रहें हैं। यह कार्य आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा। सर्वेक्षण में विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी नवीन सूची में शामिल हो पायेंगे। हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here