नई दिल्ली : केदारनाथ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग भी हेलीपैड पर न होकर कुछ मीटर दूर हो पाई. अच्छी बात रही कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 यात्री सुरक्षित हैं. हेलिकॉप्टर में 6 श्रद्धालु और एक पायलट सवार था. पालयट ने सुबह करीब 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की. लैंडिंग का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया था.
इसे भी पढ़ें :-Swati Maliwal case : अब बिभव कुमार 28 मई को कोर्ट में पेश होंगे
वहीँ, मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 7 बजे की है जब क्रिस्टल एवियेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी.
प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसी बीच, तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात स्थिति में उतारा. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें :-रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत महिलाकर्मी के दोनों पुत्रों को प्रदान किया कुल 15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि का चेक
उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और सभी को बाबा केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं. गहरवार ने कहा कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है.
VT-CLR, Leonardo A119 Koala, Kestrel Aviation, Kedarnath base camp today❗
Miraculous escape from what looks like loss of directional control (rudder/servo failure?). Six 360° turns before setting down outside the helipad. Remarkably well controlled by the pilot. All safe. pic.twitter.com/LKpaUXuok4
— Kaypius (@realkaypius) May 24, 2024