टला बड़ा हादसा : बिहार में पटरी से उतरी ट्रेन, कोई हताहत नहीं

0
319
टला बड़ा हादसा : बिहार में पटरी से उतरी ट्रेन, कोई हताहत नहीं

पटना : दिल्ली से आ रही एक ट्रेन के दो डिब्बे शनिवार को बिहार में पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मिली जानकरी के मुताबिक पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, यह हादसा दोपहर तीन बजे के आसपास पश्चिम चंपारण जिले में हुआ।

यह भी पढ़ें :-बिहार : प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने निकाल ली महिला की किडनी, पेट दर्द की शिकायत…कराने गई थी यूट्रस का ऑपरेशन

सीपीआरओ ने कहा, “कटिहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के दो डिब्बे हरिनगर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।”

उन्होंने बताया कि यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। कुमार ने कहा, “हादसे से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ, क्योंकि ट्रेन रेल खंड की अन्य लाइन पर चलाई जा रही थीं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here