Major Accident : दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही बस का हुआ ब्रेक फेल, चपेट में आने से एक महिला की मौत

0
154
Major Accident: Brakes of bus going from Delhi to Uttarkashi failed, one woman died after being hit

नई दिल्ली : टिहरी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही एक बस के नरेंद्रनगर में ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते बस के पीछे खड़ी महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बस संख्या(Uk07 PA3036) उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। नरेंद्रनगर के बगड़धार में बस रुकी थी। इस दौरान सवारियां वहां उतर गई थीं। लेकिन दोबारा बस को स्टार्ट करते ही उसके ब्रेक फेल हो गए।

इसे भी पढ़ें :-मंत्रीगणों ने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात

अनियंत्रित होकर बस पीछे की ओर चली गई। इस दौरान वहां खड़ी महिला सवारी चंखी देवी(55) पत्नी भगवान सिंह, ग्राम- कोटि रोल्यालु, पोस्ट काफलवानी तहसील कंडीसैंड बस की चपेट में आ गई। महिला को आनन फानन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here