लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को छठ पूजा के दौरान नदी और तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। आजमगढ़ में एक दूसरे पर पानी फेंकने के दौरान चार युवक छोटी सरयू नदी के तेज बहाव में डूब गए। मौजूद लोगों ने तीन लोगों को बचा लिया। जबकि एक बालक सत्यम यादव (15) की डूबने से मौत हो गई।
वहीं कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। जौनपुर में अर्घ्य का सामान लेकर जा रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। देवरिया में छठ पर दोस्तों संग तालाब में नहा रहे युवक की डूबने से मौत हो गई।
बिलासपुर में बड़ा हादसा : बीमा कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग…मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड
आजमगढ़ के भरसनी गांव में छोटी सरयू नदी है। सुबह गांव की महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची। इस दौरान घाट पर गांव के करीब 200 बच्चे भी गए। मां के अर्घ्य का सामान लेकर कई बच्चे नदी में उतरे। इस दौरान बच्चे हंसी-मजाक में एक दूसरे पर पानी फेंकने लगे। नदी में बैरिकेटिंग नहीं होने से बच्चों को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ। इससे वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि भरसनी गांव से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। जिसके लिए छोटी सरयू नदी से मिट्टी की खुदाई की गई थी। खुदाई की वजह से नदी गहरी हो गई। इसकी जानकारी न तो ग्राम प्रधान ने और न ही किसी ग्रामीण ने थाने पर दी। यदि मामले की जानकारी प्रशासन को होती तो यहां पर भी बैरिकेटिंग की गई होती। अंदाजा न मिलने के कारण यह हादसा हो गया।
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया का कहना है कि इस घाट पर छठ पूजा का आयोजन होता है इसकी जानकारी न तो ग्राम प्रधान ने और न ही किसी ग्रामीण ने थाने पर सूचना दी थी। यदि मामले की जानकारी प्रशासन को होती तो यहां पर भी पर्याप्त व्यवस्था की गई होती।