कटक : ओडिशा के कटक जिले में एक लोक नाट्य कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर गेट गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित 30 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को सालेपुर के रायसुंगुडा में उस समय हुई जब लोग लोहे के ढांचे के पास से गुजर रहे थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को सालेपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें :-नेशनल लोक अदालत में 22 लाख 59 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा रानी जत्रा टीम राय रायसुंगुडा में शुक्रवार से परफॉर्म कर रहे थे.ये हादसा शो के दूसरे दिन शनिवार रात को हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ऑडियंस काफी ज्यादा तादाद में थी. जिस समय ऑडियंस jatra permises से एंट्री ले रही थी तभी गेट गिर गया.