spot_img
HomeBreakingगोवा में बड़ा हादसा : पर्यटकों से भरी नाव पलटी...हादसे में एक...

गोवा में बड़ा हादसा : पर्यटकों से भरी नाव पलटी…हादसे में एक शख्स की मौत, 20 लोग बचाए गए

गोवा : उत्तरी गोवा में कैलंगुट बीच के पास अरब सागर में पर्यटकों से भरी नाव के पलट जाने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 20 अन्य यात्रियों को बचा लिया गया है। गोवा पुलिस के अनुसार, ये घटना दोपहर  करीब 1.30 बजे हुई, जिसमें एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जिस नाव में सभी यात्रा कर रहे थे, उसके पलट जाने से ये हादसा हुआ। फिलहाल सभी बचाए गए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’ उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। नाव पर सवार यात्रियों में छह साल के बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।

इसे भी पढ़ें :-पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 46 लोगों की मौत

राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी दृष्टि मरीन के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से करीब 60 मीटर दूर पलट गई, जिसके कारण सभी यात्री समंदर में गिर गए। उन्होंने बताया कि नाव पर महाराष्ट्र के खेड़ का 13 सदस्यों वाला एक परिवार सवार था। उन्होंने बताया कि नाव को पलटते देख दृष्टि मरीन का एक कर्मचारी मदद के लिए दौड़ा और बैकअप के लिए बुलाया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 18 लाइफसेवर यात्रियों की मदद के लिए दौड़े और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए।’

इसे भी पढ़ें :-Big News: मंदिर में तलवार से गला काटकर रिश्तेदार की हत्या, आरोपी का दावा, देवी ने मांगी थी मानव बलि

प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि गंभीर पाए गए लोगों को एम्बुलेंस में चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया। उन्होंने बताया कि नाव पर सवार दो यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी, जिनमें से 20 यात्रियों में से छह और सात साल के दो बच्चे और 25 और 55 साल की दो महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img