Kerala में बड़ा हादसा : कन्नूर में मछली पकड़ते समय 3 छात्र नदी में डूबे

0
261
Kerala में बड़ा हादसा : कन्नूर में मछली पकड़ते समय 3 छात्र नदी में डूबे

Kerala : उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में पवनूर मोट्टा के पास शुक्रवार को मछली पकड़ते समय तीन छात्र नदी में डूब गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम को हुई जब तीनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ नदी के किनारे खड़े होकर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें :-CG के नव निर्वाचित लोक सभा सदस्यों के सम्मान में CM साय ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में रात्रिभोज का आयोजन किया

उसने बताया कि छात्र जहां खड़े थे, वह जमीन अचानक नदी में धंस गई और अभिनव (16), जोबिन जिथ (15) और निवेद (18) डूब गए। ये तीनों छात्र रिश्तेदार थे। पुलिस ने बताया कि उनका दोस्त आकाश तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। उसने बताया कि छात्रों के शवों को परियारम स्थित कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here