MP News : तेज रफ्तार बस ब्रिज के नीचे गिरी, 2 की मौत और दर्जनों घायल

0
253
MP News : तेज रफ्तार बस ब्रिज के नीचे गिरी, 2 की मौत और दर्जनों घायल

राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में आगरा-मुंबई हाइवे पर एक यात्री बस हाइवे पर पुलिया से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 चोटिल हो गए. घटना मंगलवार रात्रि 1 बजकर 15 मिनट की है. खबर प्राप्त होते ही पचोर थाना प्रभारी आकांशा शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. एम्बुलेंस वक़्त पर नहीं पहुंचने पर थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों से चोटिल व्यक्तियों को पचोर चिकित्सालय पहुंचाया. बस में लगभग 42 यात्री सवार थे.

इसे भी पढ़ें :-Coronavirus : नए वैरिएंट FLiRT ने बढ़ाई मुसीबत…इस देश में मास्क अनिवार्य

थाना प्रभारी आकांशा शर्मा ने बताया, बस (UP-78-GT-3394) दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हरिओम पिता हसरत सिंह कुशवाह निवासी भटोली जिला अशोकनगर का रहने वाला है. दूसरा मृतक अभी अज्ञात है. वहीं, चोटिल व्यक्तियों को पचोर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे चिकित्सालयों में रेफर किया गया. 22 चोटिल व्यक्तियों को शाजापुर जबकि 5 गंभीर चोटिल व्यक्तियों को इंदौर रेफर किया है. जबकि 10 चोटिल व्यक्तियों को ब्यावरा भेजा गया एवं तीन पचोर में उपचाररत हैं.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: बेमेतरा में GPS ट्रांसमीटर से टैग किए गए प्रवासी पक्षी देखा गया…

घटना के पश्चात् से ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस अशोकनगर बस मालिक से बातचीत कर पूछताछ कर रही है. पचोर चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ पुष्पराज सिंह परमार ने बताया कि बालाजी बस सर्विस की बस पलट गई. इसमें दो की मौत हो गई जबकि 40 चोटिल व्यक्तियों को पचोर चिकित्सालय लाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here