spot_img
HomeBreakingआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा : ट्रक से जा टकराई टूरिस्ट बस...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा : ट्रक से जा टकराई टूरिस्ट बस , 5 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई , जबकि 20 लोग घायल हो गए. ये हादसा फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ. यहां मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से जा टकरा गई.

जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे. बस सवार लोगों में ज्यादातर एक परिवार के लोग थे बाकी रिश्तेदार शामिल थे. बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में टला बड़ा रेल हादसा : एक्सप्रेस ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरे

स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शिकोहाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की झपकी के चलते बस से नियंत्रण खोने के बाद ये हादसा हुआ है. शुरुआत जांच में हादसे के पीछे पूरी तरह से बस चालक की लापरवाही ही सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार, ये बस एक जगह रोकी गई थी, जहां बस चालक ने खाना खाया था. उस दौरान बहुत संभव है कि उसने शराब इत्यादि का भी सेवन किया था.

इसे भी पढ़ें :-Raipur South By Election 2024: PPC चीफ बैज ने दिखाया कमल छाप ताशपत्ती, दक्षिण के मतदाताओं को बांटने का लगाया आरोप…

जानकारी के अनुसार, बस जिस डंपर से टकराई है वो रोड पर खड़ा था और उसके लिए अथॉरिटी ने बाकायदा मार्किंग भी की हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया उनमें महिलाओं की संख्या अधिक है और बच्चे भी शामिल हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img