नई दिल्ली : झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है।
टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था। इनमें से 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि- हादसे के बारे में मेरे से ज्यादा जानकारी आपके पास है।
जो भी बच्चे दबे हुए थे उन सभी को निकाल लिया गया है। कुछ अस्पताल में हैं या उन्हें घर पहुंचा दिया है।
इस तरीके के हादसे को रोकने के लिए हम समर्थ हैं। भविष्य में कोई हादसा नहीं हो हम कोशिश करेंगे।
शिक्षा विभाग को हमारे निर्देश थे, कोई भी ऐसा स्कूल हो, जहां पर इस तरीके के हादसे होने की संभावना है।
उन स्कूलों में छुट्टी कर दें और जो जर्जर भवन थे। जितनी भी हमारे पास सूचना थी इस स्कूल का नाम नहीं था।
अब इसकी जांच कराएंगे कि हादसे के क्या कारण हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
हादसे के प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा की घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है।