नई दिल्ली/झांसी : झांसी में बड़ा रेल हादसा टला, दरअसल शुक्रवार दोपहर खजराहा और बबीना स्टेशन के बीच आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की नकल पिन टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंटकर दौड़ने लगी। चलती ट्रेन की पिन टूटने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही। सूचना पाकर पहुंची झांसी की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और दूसरी पिन से कोचों को जोड़ा। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान रेल यातायात को तीसरी लाइन से रवाना किया गया। रेलवे ने हादसे की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकरी के अनुसार डीआरएम आशुतोष का कहना है कि “आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटीनेंस तिरुपति और सेंकेडरी मेंटीनेंस निजामुद्दीन में होता है। हादसे के बारे में प्रयागराज मुख्यालय को अवगत कराया है। वहां से प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने तिरूपति प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर से बात की है। अब तिरुपति रेलवे मामले की जांच कराएगा।”
यह भी पढ़ें :-स्वाइन फ्लू वायरस एच 1 एन 1 के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग में जारी किया दिशा निर्देश
ट्रेन के अंदर बैठे गार्ड को इमरजेंसी ब्रेक लगी। इससे ट्रेन रुक गई। गार्ड ने ट्रेन से उतर देखा तो ट्रेन का कनेक्शन वैक्यूम टूट कर निकल गया था। इसे ट्रेन दोनों ट्रेन के बीच 50 मीटर का गैप हो गया था। हादसे के दौरान ट्रेन करीब 100 से 120 की स्पीड में चल रही थी।
डीआरएम आशुतोष ने बताया कि ट्रेन नंबर 12708 आंध्रप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निजाम्मुद्दीन से रवाना होकर तिरुपति जा रही थी। सुबह 11:39 बजे ट्रेन झांसी पहुंची और 11 मिनट रुकने के बाद बबीना के लिए रवाना हो गई। बिजौली और खजराहा स्टेशन निकलने के बाद बबीना स्टेशन से पहले कोच एस-3 और कोच एस-4 के बीच की नकल पिन टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। ट्रेन के गार्ड ने दोपहर 12:07 बजे घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़ें :-Pentagon: युद्ध को लेकर पुतिन से की गई प्रधानमंत्री मोदी की बात का स्वागत करते है
सूचना पर बबीना और झांसी से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और झांसी से टेक्निकल टीम को बुलाया गया। टीम ने ट्रेन के पीछे पावर कार की नकल पिन निकालकर ट्रेन को जोड़ा। इसके बाद ट्रेन को तिरुपति के लिए रवाना किया गया।
डीआरएम ने बताया कि झांसी-बबीना के बीच जुलाई 2021 में तीसरी लाइन बन गई थी। हादसे के बाद तीसरे लाइन का फायदा मिला। रेल यातायात को तीसरी लाइन से डायवर्ट कर दिया। इस दौरान 3 ट्रेनों को तीसरे लाइन से निकाला गया। इससे ट्रेनें लेट नहीं हुईं।
यह भी पढ़ें :-मुख्य सचिव ने धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली
डीआरएम आशुतोष का कहना है कि “आंध्रप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटीनेंस तिरुपति और सेंकडरी मेंटीनेंस निजामुद्दीन में होता है। हादसे के बारे में प्रयागराज मुख्यालय को अवगत कराया है। वहां से प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने तिरुपति प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर से बात की है। अब तिरुपति रेलवे मामले की जांच कराएगा।”