बगहा: बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के आदमखोर बाघ को नेपाल से आये शिकारियों ने मार गिराया। नेपाल से आए शिकारियों ने बाघ को निशाना बनाया। मिली जानकरी के मुताबिक बाघ को पांच गोलियां लगी। पिछले कुछ दिनों में नौ लोगों की जान लेने वाले इस आदमखोर बाघ के खात्मे के बाद इंसानों ने तालियां बजाई।
बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गांव में वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के आदमखोर बाघ ने शनिवार को फिर दो महिला को मार डाला था। इस आदमखोर बाघ ने 9 लोगों की जान ले ली थी और शनिवार को अंततः मारा गया।
Chhattisgarh: दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने वाले 14 आरोपियों का जुलूस निकालकर पुलिस पहुंची कोर्ट
आदमखोर बाघ से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। जिसके बाद नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी, एनटीसीए ने आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी किया था। एनटीसीए का आदेश मिलते ही शिकारियों ने बाघ को मार गिराया।
Chhattisgarh: उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के 8 कॉलेजों के प्रिंसिपल का तबादले किए…
वहीँ ग्रामीण समेत वन विभाग की टीम में शामिल करीब 400 लोग बाघ को दिनरात तलाश में जुटे थे। इससे पहले एक मौके पर हैदराबाद से आई टीम ने बाघ पर स्पेशल ट्रेंकुलाइजर गन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वह भाग निकला था। परंतु आज नेपाल से आये शिकारियों की गोली निशाने पर लगी और एक आदमखोर बाघ के खात्मे से लोगों ने राहत की सांस ली।