Manipur Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के दौरान मणिपुर में हिंसा भड़कने की सूचना है. आंतरिक मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. आनन-फ़ानन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इम्फाल पूर्व के थोंगजू में एक अन्य मतदान केंद्र पर भी नुकसान हुआ. पुलिस चीजों को बेहतर बनाने और मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें :-जीपीएम कॉप ऑफ द मंथ पहल शुरू,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव बने माह मार्च 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ..
दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 45.68% वोट डाले गए. मणिपुर में 2 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.