Manish Sisodia: CBI छापे को बताया साजिश, कहा- 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे…

0
228

नई दिल्ली. दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई की छापेमारी के एक दिन बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता के चलते ये छापे करवाए गए हैं.

मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुद्दा घोटाल है ही नहीं, इनकी परेशानी है अरविंद केजरीवाल… जिस तरह से पूरे देश में काम करने वाले ईमानदार नेता के रूप मे पहचान बना रहे हैं. पंजाब के बाद उन्हें राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है. ये पूरी कार्रवाई इसलिए हो रही है क्योंकि वो अरविंद को रोकना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अरविंद की ताकत है कि वो कट्टर ईमानदार हैं. काम करने और करवाना आता है. एजुकेशन ठीक करके दिखा दिया. अरिवंद की वजह से दुनिया मे भारत का नाम रोशन हो रहा है. अरविंद के हेल्थ मिनिस्टर और एजुकेशन मिनिस्टर के यहां छापे डाल रहे हैं.’

मनीष सिसोदिया ने इसके साथ ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा, ‘मैंने करप्शन नहीं किया. मैं शिक्षा मंत्री हूं अरविंद का… इसलिए ये साजिश रची है. 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here