पटना में मिनी मार्ट के मालिक की गोली मारकर हत्या

0
769
पटना में मिनी मार्ट के मालिक की गोली मारकर हत्या

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। यह मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशुचक का है, जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान तृष्णा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा के रूप में की गई।

विक्रम झा दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले थे। वे पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर किराना दुकान चलाते हुए अपना जीवन यापन कर रहे थे। स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पटना NMCH लेकर गए, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें :-ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार

घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ 2 सत्यकाम और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

वहीं, सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। मृतक को कितनी गोलियां लगी हैं, यह अभी पुष्टि नहीं हुई है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें :-CGMSCL की कार्यप्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण एवं पारदर्शिता के संबंध में तथ्यात्मक स्पष्टीकरण

इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम झा मिलनसार और बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भी भय और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पटना में लगातार बढ़ रहे अपराधों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि राजधानी में अपराधी अब बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here