Twitter पर PM मोदी समेत कई लोगों को मिला Official लेबल

0
3290
Twitter पर PM मोदी समेत कई लोगों को मिला Official लेबल

नई दिल्ली : ट्विटर (Twitter) की डोर अरबपति कारोबारी एलन मस्क के हाथों में आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल में ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा गया है। ट्विटर ने ये फीचर इसलिए जोड़ा है ताकि ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर किया जा सके।

पीएम मोदी के वेरिफाइड ब्लू टिक ट्विटर हैंडल को ‘ऑफिशियल’ के रूप में चिह्नित किया गया है। ‘ऑफिशियल’ के आगे सर्कल में एक ग्रे टिक जोड़ा गया है। मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी यही लेबल दिख रहा है।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं समेत सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी यह लेबल दिया गया है।

शिव महापुराण की कथा सुनने से हमारा जीवन धन्य होगा : राज्यपाल उइके

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक फीचर के लिए यूर्जस से आठ अमेरिकी डॉलर वसूलने की बात कही है। इन आठ डॉलर्स के बदले कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह के एक्सक्लूसिव फायदे देने वाली है। यानि पैसे देकर कोई भी ब्लू टिक हासिल कर सकता है।

प्रमुख मीडिया आउटलेट्स और सरकारों सहित चुनिंदा वेरीफाइड अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया गया है। ट्विटर के अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने एक ट्वीट में कहा, बहुत से लोगों ने पूछा है कि आप ब्लू टिक वाले यूजर्स और ऑफिशियल के रूप में वेरीफाइड अकाउंट्स के बीच अंतर कैसे कर पाएंगे, यही वजह है कि हम ‘ऑफिशियल’ फीचर की शुरुआत कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here