spot_img
HomeBreakingगौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल...

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होंगे कई कार्यक्रम..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- भारतीय जनता पार्टी जिला जीपीएम के द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर अनेकों भव्य आयोजन की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई!

भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के स्थापना दिवस के सम्बन्ध प्रदेश से दिए गए कार्यक्रम जिसमे 6 अप्रेल को स्थापना दिवस के अवसर पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्बोधित कार्यक्रम को सुना जाएगा।

7 अप्रैल को युवा मोर्चा द्वारा चिकित्सा शिविर, रोजगार परामर्श शिविर एवं स्वच्छता का कार्यक्रम किया जाएगा। वही 8 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा जनजाति युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 9 अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा प्राकृतिक खेती पर जन जागरण का शिविर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-उत्तर बस्तर कांकेर : ’’हमर विधायक, हमर गांव म’’ कार्यक्रम 04 से 07 अप्रैल तक

10 अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति महिलाओं के साथ से भोज का कार्यक्रम करने का निश्चय किया गया है। 11 अप्रैल को महात्मा ज्योति फुले की जयंती ओबीसी मोर्चा द्वारा बनाने का निर्णय लिया गया है। 12 अप्रैल को चिकित्सा शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम, 13 अप्रैल को जलाशयों की सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा अंबेडकर जी की जयंती मनाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मरवाही विधानसभा के प्रभारी संजय अग्रवाल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया। महामंत्री राकेश चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे संदीप जयसवाल कुलदीप सिंह धीरज ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री लालजी यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष कुबेर सिंह सर्राटी दिलीप यादव, जिला मंत्री दयाचंद पोर्ते, दिनेश मरावी, जिला मीडिया सहप्रभारी तापस शर्मा, मंडल अध्यक्ष शंकर चक्रधारी, राजकुमार रोहिणी, लूसन सिंह राठौर, रमेश तिवारी, मंडल महामंत्री शरद गुप्ता, कमलेश यादव, शिव शर्मा, आशुतोष गुप्ता, प्रणव कुमार मरपच्ची, विभा सिंह, श्याम मिलन राठौर, रानू नामदेव, नीतू श्रीवास, पंकज श्रीवास्तव, आदित्य गुप्ता, मनोरमा गुप्ता,

रमा राठौर, राखी सिंह गहलोत, उमा चक्रधारी, सूर्यकांत सिंह, प्रखर नामदेव, भूधर सोनी, जसवंत जयसवाल, हेमराज राठौर, रशीद खान, क्रांति दुबे, शिव गुप्ता, दीपक शर्मा, आशीष गुप्ता, वीरेंद्र विश्वकर्मा, लिमेश्वर कुशवाहा, हुकुमचंद यादव, दुर्गेश यादव, अभय वर्मा, अशोक यादव, सिद्धार्थ दुबे, पवन त्रिपाठी, मनीष श्रीवास, भावेश केशरवानी, मोहन लाल प्रजापति, छेदीलाल केशरवानी, रामप्रकाश सिंह, भंवर सिंह, दिलेश्वर सिंह राजपूत, गोविंद केशरवानी, ठाकुर प्रसाद, लखन पेंद्रो आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थित हुये।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img