spot_img
HomeBreakingमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चिल्हाटीकला में 30 जोड़ों का विवाह...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चिल्हाटीकला में 30 जोड़ों का विवाह संपन्न

बालोद, 18 फरवरी 2023 : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम चिल्हाटीकला में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 30 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर सहित गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अनिल लोढ़ा, हस्तीमल सांखला, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, परियोजना अधिकारी अजय साहू, सीपी शर्मा, खिलेश्वरी नाग, उषा मंडावी, नारेंद्र कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img