सूरत में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा घायल

0
317
सूरत में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा घायल

सूरत : गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में काम करने वाले तीन लोग लापता हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत के सचिन गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) में स्थित अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में आग शनिवार रात 10.30 बजे के करीब लगी। यहां हानिकारक केमिकल्स से भरे एक कंटेनर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ।

प्रेमिका के लिए पति ने पत्नी को जिन्दा जलाया, महिला की हालत गंभीर

दमकल विभाग के अफसर ने बताया कि धमाके के बाद इलाके में आग फैल गई और इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक का शव देर रात ही मिल गया। वहीं, घायलों को सूरत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में फटा बादल, एक महिला की मौत

पुलिस का कहना है कि वह फैक्ट्री में राहत-बचाव कार्य में जुटी है। तीन लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को दो घंटे तक मशक्कत करननी पड़ी। आग बुझने के बाद ही मृत कर्मी का शव मिल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here