मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में लग जाएगी. फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन में बिजी चल रही है. वहीं, इस बीच सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो राम मंदिर वाली लग्जरी घड़ी पहने नजर आ रहे हैं. इसके डायल पर ‘जय श्री राम’ भी लिखा हुआ है. जिसके बाद अब इस पर विवाद छिड़ गया है.
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लामी मान्यताओं के खिलाफ बताया है. साथ ही इस हरकत के लिए मौलाना एक्टर पर भड़क गए हैं. हाल ही में मौलाना रजवी ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो सलमान खान (Salman Khan) पर भड़कते नजर आ रहे हैं. फोटोज में एक्टर ने कैप्शन में लिखा था कि ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं.
क्या बोले मौलाना रजवी
वीडियो में मौलाना रजवी ने कह रहे हैं कि ‘सलमान खान (Salman Khan) एक मशहूर कलाकार हैं. उन्हें राम मंदिर का प्रचार करने के लिए राम संस्करण की घड़ी पहने देखा गया है, अगर कोई भी मुस्लिम चाहे वो सलमान खान (Salman Khan) ही क्यों न हो राम मंदिर या फिर कोई भी गैर-मुस्लिम चीज का प्रचार करता है, तो वो हराम और अवैध माना जाता है. मैं सलमान से आग्रह करता हूं कि वो शरीयत के सिद्धांतों का पालन करें. उन्हें ऐसी चीजों से बचना चाहिए और तुरंत इसे हटा देना चाहिए.’
30 मार्च को रिलीज हो रही मूवी
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पहली बार दोनों साथ में स्क्रीन पर दिखाई देंगे.