एमसीबी/17 अक्टूबर 2025 : कृषि उत्पादन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में खरीफ वर्ष 2025 की प्रगति की समीक्षा तथा रबी वर्ष 2025-26 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। सरगुजा संभाग की बैठक 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में संपन्न होगी।
इस बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, बीज निगम, बीज प्रमाणीकरण संस्था, सहकारी एवं ग्रामीण बैंक तथा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल होंगे। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विभाग बैठक की निर्धारित तिथि के तीन दिवस पूर्व संबंधित संचालनालय के माध्यम से अपने विभागीय अद्यतन आंकड़े एवं जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहें।
खरीफ में फसल विविधीकरण की होगी समीक्षा, रबी के विस्तार पर होगा फोकस
बैठक में जिला कलेक्टरों द्वारा अधिकतम 15 मिनट के प्रस्तुतीकरण में खरीफ वर्ष 2025 की प्रगति, धान के रकबे में कमी, फसल विविधीकरण की स्थिति तथा रबी 2024-25 की तुलना में क्षेत्राच्छादन में वृद्धि की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही रबी व ग्रीष्म (जायद) अल्पकालीन फसल ऋण वितरण में वृद्धि हेतु ठोस कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र, पीवीटीजी एवं अन्य संदिग्ध लाभार्थियों के सत्यापन की स्थिति तथा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही रबी 2026-27 की संभावित बीज मांग को ध्यान में रखते हुए रबी 2025-26 में फसलवार बीज उत्पादन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिलों में ऑयल पाम के क्षेत्र विस्तार की दिशा में भी कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी।
राज्य स्तरीय अधिकारियों के प्रस्तुतीकरण में योजनाओं की प्रगति पर होगा फोकस
बैठक में विभागाध्यक्षों एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा अधिकतम 10 मिनट के प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे। संचालक कृषि द्वारा केंद्र एवं राज्य योजनाओं के अंतर्गत सामान्य बीज वितरण, प्रदर्शन हेतु प्रयुक्त बीजों की फसलवार दरें एवं “साथी पोर्टल” के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति पर भी प्रस्तुति होगी।
संचालक उद्यानिकी विभाग केंद्र एवं राज्य योजनाओं की प्रगति तथा बस्तर संभाग में नियद नेल्लानार कार्यक्रम की स्थिति प्रस्तुत करेंगे। संचालक पशुपालन विभाग पशु स्वास्थ्य रक्षा, टीकाकरण एवं नस्ल सुधार की जिलेवार प्रगति पर रिपोर्ट देंगे।
संचालक मत्स्य पालन विभाग मत्स्य बीज उत्पादन संसाधन, आवश्यकता एवं पूर्ति की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण देंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान सेवाओं के संचालक राज्य के लिए उपयुक्त दलहन एवं तिलहन की नवीनतम किस्मों की जानकारी साझा करेंगे।
उर्वरक, जलग्रहण और विपणन पर भी होगी विस्तृत चर्चा
सी.सी. राज्य सहकारी विपणन संघ रबी 2025-26 के लिए रासायनिक उर्वरकों की मांग, भंडारण एवं उठाव की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0 अंतर्गत जिलेवार एवं परियोजनावार प्रगति, प्राप्त राशि और मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण करने के प्रयासों पर जानकारी देगी।
यह बैठक राज्य सरकार की कृषि नीति को व्यवहारिक रूप देने, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने, रबी सत्र के लिए कृषि इनपुट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों की आय में वृद्धि हेतु एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।