एमसीबी : शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
46
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट

एमसीबी/08 अगस्त 2025 : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, समस्त प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयकों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम लिंगराज सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम जिले के समस्त विकास खंडों में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों जल्द से जल्द पाठ्य पुस्तक वितरण कराने के निर्देश दिये। जिले के समस्त विद्यालयों में समय पर प्राप्त पाठ्य पुस्तकों की स्कैनिंग एवं विद्यालय के सील लगा कर विद्यार्थी का नाम लिखकर शीघ्रता से छात्रों को वितरण करा कर अध्ययन को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिये साथ ही जिन विद्यालयों में पुस्तकों की कमी एवं अधिकता है..

इसे भी पढ़ें :-स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

उसकी जानकारी तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का अवगत कराने के निर्देश दिये। शिक्षकों की समय पर विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सी.ए.सी द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने उपस्थिति के लिए कौन से मॉडल का उपयोग कर रहे है की जानकारी ली।

जिससे यह पता चले कि शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो रही है। साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की जानकारी ली गई। तथा सभी सी.ए.सी को निर्देशित किया गया कि ऐसे शिक्षकों की जानकारी तत्काल उपलब्ध करायी जाये। बैगलेस डे में की गई गतिविधियां के संबंध में चर्चा करते हुए सी.ए.सी से मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें :-हर घर तिरंगा अभियान के तहत बिहान दीदियों ने लगाया बिलासपुर में स्वदेशी उत्पादों का तिरंगा बाजार

विद्यार्थी सूचकांक, लर्निंग आउटकम, इंस्पायर अवार्ड, नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सभी प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को आवश्यक निर्देश दिये। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यों से विगत वर्ष के परीक्षाफल की जानकारी लेते हुए वर्तमान सत्र 2025 में अधिक प्रयास करने का निर्देश दिये। स्कूलों में पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही जिन स्कूलों में पेयजल व्यवस्था नहीं है उन स्कूलों में बोर कराने की व्यवस्था की जायेगी।

सभी विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, शौचालय एवं भवन की स्थिति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी ब्लॉक के स्कूलों में कोई भी निर्माण कार्य होते है तो पहले खंडहर या अनुपयोगी सामग्रियों को सफाई करायें। तत्पश्चात निर्माण कार्य चालू कराये जाये। निर्माण कार्य से संतुष्ट होने के बाद ही पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए फोटो लें। इसके साथ नवीन भवन निर्माण होने पर 10 प्रतिशत की राशि को अगले बरसात तक रोक रखे जाने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : थाने में अपराध दर्ज होने पर व्याख्याता को कलेक्टर ने किया निलंबित

संकुल शैक्षिक समन्वयक, स्कूलों के एक समूह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के प्रभारी होते हैं। उन्हें छात्रों को विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करने और उन्हें इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। नवोदय विद्यालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एक आवासीय विद्यालय है जो ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है।

इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, जो छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। कलेक्टर ने समन्वयकों से कहा है कि वे छात्रों को इन अवसरों के बारे में बताएं और उन्हें आवेदन करने के लिए प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here