एमसीबी : पॉलिटेक्निक कॉलेज चिरमिरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश

0
153
एमसीबी : पॉलिटेक्निक कॉलेज चिरमिरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश

एमसीबी, 04 जून 2025 : जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक चिरमिरी में सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी www.cgdteraipur.cgstate.gov.in
पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।

वर्तमान सत्र में प्रथम सेमेस्टर में सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग में 30-30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां निम्नानुसार है- प्रथम चरण पंजीयन 11 से 15 जून एवं प्रवेश 21 से 25 जून, द्वितीय चरण पंजीयन 26 से 29 जून एवं प्रवेश 05 जुलाई से 8 जुलाई तथा तृतीय चरण पंजीयन 10 से 13 जुलाई एवं 19 से 22 जुलाई तक प्रवेश दिया जायेगा। संस्थान में बालक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर +919009059197, +919641124873 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा ई-मेल principalchirmiri@gmail.com पर मेल कर सकते है। जिसका पता आईटीआई प्रथम तल चिताझोड़-पोड़ी जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here