Meerut Murder Case: आरोपी अपनी गतिविधियां एवं साक्ष्य छिपाने की कोशिश में छह दिन कसोल में रुके

0
1099

शिमला: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी (27) और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला (25) इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में ठहरे थे।

मुस्कान और साहिल ने मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत (29) को चार मार्च को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी और फिर उन्होंने उसके शव के टुकड़े करके उन्हें ड्रम में डाल दिया था तथा फिर ड्रम में सीमेंट भरकर उसे सील कर दिया था।

हत्या के बाद दोनों अपनी गतिविधियों एवं साक्ष्यों को छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए और 17 मार्च को मेरठ लौट आए। कसोल स्थित एक होटल के संचालक अमन कुमार ने शनिवार को बताया कि मुस्कान और साहिल ने खुद को पति-पत्नी बताया और वे होटल में 10 मार्च से छह दिन तक ठहरे और 16 मार्च को चले गए। उसने बताया कि उनका वाहन चालक भी उनके साथ था।

कुमार ने बताया कि पर्यटक आमतौर पर कसोल में नयी जगहों को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन वे दोनों पूरे दिन अपने कमरे (203) में ही रहे और दिन में केवल एक बार बाहर निकले और कार से कहीं गए जो असामान्य था।

अमन कुमार ने कहा कि वे इस दौरान किसी से नहीं मिले, उन्होंने होटल के कर्मचारियों को अपना कमरा साफ नहीं करने दिया और कर्मचारियों के साथ कम से कम बातचीत की। उन्होंने कहा कि होटल से जाते समय मुस्कान और साहिल ने होटल संचालक से कहा कि वे मनाली से आए हैं और उत्तर प्रदेश वापस जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here