कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के बीच बैठक…

0
214

नयी दिल्ली: कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच झड़प और कुछ अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में आगे की साझा रणनीति तय करने के लिए चर्चा के वास्ते बैठक की।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

सूत्रों ने बताया कि चीन के साथ सीमा पर तनाव और जनता से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर साझा रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
सूत्रों के अनुसार, कुछ विपक्षी दलों ने भारत-चीन तनाव और चीन से आयात बढ़ने जैसे कुछ मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और सरकार से जवाब मांगने की पैरवी की। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने चीन से आयात बढ़ने और सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर निचले सदन में चर्चा की मांग को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here