संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही :- सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्क्षता में विगत 24 दिसंबर को आयाजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में पेंड्रा बस स्टैंड के सुगम संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रारोड पुष्पेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयेाजित की गई।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश जालान ने सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। यह बैठक जनपद पंचायत भवन सभा कक्ष गौरेला में आयोजित की गई। बैठक में बस स्टैंड पेण्ड्रा परिसर में एक कक्ष यातायात और परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से देने के साथ ही बस संचालकों को कक्ष प्रदाय करने एवं कक्ष में आवश्यक टेबल, कुर्सी, वाटर कूलर स्थापित करने का आश्वासन दिया गया। जीपीएम ज़िले में यात्री वाहनो के सुगम संचालन के लिए ज़िले के बाहर से आने वाली सभी यात्री वाहनो को बस स्टैंड तक यात्रियों को छोड़ने और वहाँ से यात्रियों को ले जाने के लिए निर्देशित किया गया।
सुबह 6 बजे से सभी यात्री वाहनो को बस स्टैंड में खड़े होने तथा स्टैंड से ही रवानगी करने के साथ ही ऑटो को नये बस स्टैंड के सामने मुक्तिधाम के सामने खड़े होने, स्टापेज रखने तथा टाटा मैजिक पिकअप मल्टीपरपज स्कूल, पास गांधी प्रतिमा के आगे शिव मंदिर के तरफ वाहन खड़ी करने और सरस्वती शिशु मंदिर के पास पिकअप नहीं खड़ी करने को कहा गया। इसका पालन नहीं करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस निर्णय पर बैठक में उपस्थित सभी बस संचालकों द्वारा सहमति प्रदान की गई।