मंत्री डॉ. डहरिया ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपना हेल्थ चेक करवाया

0
246
मंत्री डॉ. डहरिया ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपना हेल्थ चेक करवाया

रायपुर, 27 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया गुरुवार को गरियाबंद जिले के प्रवास पर थे। वे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे।

समारोह सम्पन्न होने के पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस में आम लोगों से मुलाकात की। तत्पश्चात केबिनेट मंत्री डॉ डहरिया परिवार सहित भूतेश्वर महादेव परिसर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंत्री डहरिया ने सपत्निक गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में पान का स्वाद भी लिया।

ज्ञात है कि जीवन लाल देवांगन विशिष्ट आकार व प्रकार के पान बनाने की कला में माहिर है। तत्पश्चात मंन्त्री डहरिया ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अपना हेल्थ चेकअप करवाया। उन्होंने यूनिट में अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगों के घर गली तक जा रही है।

वास्तव में यह गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, कलेक्टर प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here