मंत्री रामविचार नेताम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओरांव से दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात

0
47
मंत्री रामविचार नेताम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओरांव से दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 08 अगस्त 2025 : छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओरांव से उनके शासकीय निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री नेताम और केन्द्रीय मंत्री ओरांव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित केन्द्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

मंत्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदायों के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

मंत्री नेताम ने बताया कि पीएम जनमन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, नियद नेल्लानार योजना के तहत आदिवासी परिवारों और उनकी बसाहटों को शत-प्रतिशत संतृप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ मे नक्सलवाद की कमर टूटने लगी है, हमारी सरकार ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आव्हान पर मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से नक्सल समस्या को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

मंत्री नेताम ने केन्द्रिय जनजातीय मामले के मंत्री ओरांव को बताया कि छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुशहाल हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के छत्तीसगढ़ में हो रहे बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here