नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा स्नेहा देबनाथ की लाश गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के नीचे मिली यमुना में मिली है. छात्रा छह दिन से लापता थी. वहीं अब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि आखिरकार स्नेहा की मौत कैसे हुई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई को पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से लापता हो गई थीं. पुलिस और एनडीआरएफ द्वारा गहन खोजबीन के बाद, उनका शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे नदी से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : नंदनवन जंगल सफारी में लाए गए जेब्रा की सांप के डसने से मौत
स्नेहा देबनाथ त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली थीं और दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं थी. स्नेहा की आखिरी बार अपनी मां से बात हुई थी. इसके बाद उनका फोन बंद आ गया.
स्नेहा के परिवार ने दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उनके परिवार के अनुसार वह 7 जुलाई की सुबह अपनी दोस्त के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से निकली थी. पुलिस ने बताया स्नेहा का मोबाइल फोन दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास बंद पाया गया. वहां उसे एक कैब ड्राइवर ने छोड़ा था.
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप में सुखदेव ने जीता स्वर्ण पदक
डीयू की छात्रा को ढूंढने के लिए दो जिलो की पुलिस साउथ और नार्थ डिस्ट्रिक्ट की 100 पुलिसकर्मियों की टीम को लगाया गया था. वहीं अब छह दिन की मश्शकत के बाद छात्रा का शव यमुना में मिला है. दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में स्नेहा की गुमशुदगी की FIR दर्ज की गई थी.