spot_img
HomeBreakingविधायक देवेंद्र यादव का AICC के प्रभारी सचिव बनने के बाद पहला...

विधायक देवेंद्र यादव का AICC के प्रभारी सचिव बनने के बाद पहला बिहार दौरा

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे. पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बैठक में देवेंद्र यादव शामिल हुए. देवेंद्र यादव ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं. सचिव बनाए जाने के बाद उनका ये पहला बिहार दौरा है. पटना के सदाकत आश्रम पहुंचने पर भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का शानदार स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें :-जांजगीर-चांपा के प्रभारी सिविल सर्जन के विरुद्ध शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल गठित

विधायक देवेंद्र यादव पहुंच बिहार: कांग्रेस नेताओं ने देवेंद्र यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस आलाकमान ने भिलाई विधायक पर बड़ा भरोसा जताया है. पार्टी ने देवेंद्र यादव को एआईसीसी का प्रभारी सचिव बनाया है. प्रभारी सचिव बनाए जाने के बाद ये उनका पहला दौरा है. बिहार चुनाव में वो कांग्रेस के लिए जीत की रणनीति बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें :-गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु

वहीँ, जेल से छूटने के बाद विधायक देवेंद्र यादव दिल्ली गए थे. दिल्ली में देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही देवेंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी पार्टी देगी. बलौदा बाजार आगनजी केस में देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. देवेंद्र यादव 7 महीने से ज्यादा जेल में रहे हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img