मोहला 24 अप्रैल 2025 : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो वि.ख.मोहला में सत्र 2025-26 कक्षा छठवीं रिक्त सीट 33 बालिकाएं एवं कक्षा सातवीं रिक्त सीट 10 बालिकाएं प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं। साथ ही निम्नलिखित समूह की बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
शाला अप्रवेशी/शाला त्यागी बालिकाएं, पलक/अभिभावक नहीं होने के कारण शिक्षा से वंचित, आर्थिक अथवा किसी अन्य कारण से आगे की पढ़ाई से वंचित होने की संभावना, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कारण शिक्षा से वंचित बालिकाएं, 5 किलोमीटर से अधिक की दूरी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिकाएं, विशेष आवश्यकता वाली निशक्त बालिकाएं, ऐसी बालिकाएं जिनकी उम्र अन्य बालिकाओं से अधिक हो, कठिन भौगोलिक कारणों से प्रारंभिक शिक्षा से वंचित बालिकाएं, अ.जा., अ.ज.जा.ए अ.पि.व. एवं अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाएं, अंत्योदय कार्डधारी पलक।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो वर्तमान में ग्राम-पेंदाकोड़ो ग्राम पंचायत-पेंदाकोड़ो विकासखंड मोहला में संचालित है। मोहला से अंबागढ़ चौकी मार्ग पर 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दिनांक 1 मई 2025 से 15 मई 2025 तक प्रात: 8:00 से दोपहर 12:00 तक आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में सभी वर्गों के केवल बीपीएल बालिकाएं ही प्रवेश हेतु आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर निम्नलिखित दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि दिनांक 20 मई 2025 तक जमा किया जाएगा। पासपोर्ट साइज फोटो 2 नग, अंत्योदय राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा पांचवी-छठवीं उत्तीर्ण समग्र रिपोर्ट आदि दस्तावेज आवश्यक है।