मोहला : मानपुर में नए मतदाताओं को जोड़ने विशेष अभियान…ईसीआई के एसआईआर कार्यक्रम अंतर्गत फॉर्म-6 भरवाने की कार्रवाई

0
33
मोहला : मानपुर में नए मतदाताओं को जोड़ने विशेष अभियान...ईसीआई के एसआईआर कार्यक्रम अंतर्गत फॉर्म-6 भरवाने की कार्रवाई

मोहला 12 जनवरी 2026 : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार विकासखण्ड मानपुर में नए मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में शामिल करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा संचालित स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल, लाल श्याम शाह कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अध्ययनरत विद्यार्थियों और युवाओं को मतदाता पंजीकरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर 01 अक्टूबर 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं से निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 भरवाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि SIR कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं समावेशी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने संवैधानिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए। प्रशासन की ओर से युवाओं से अपील की गई कि वे समय रहते अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएं और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here