Money Laundering Case: ईडी की कई जगहों पर छापेमारी जारी…

0
276
छत्तीसगढ़ - सारंगढ़ कलेक्टर राहुल वेंकट हटाये गए-देखें आदेश

नई दिल्ली: झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई जगहों पर छापेमारी जारी है. इसके अलावा झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की रेड जारी है.

पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान जारी है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है, जिसमें डिफेंस/सेना की जमीन का अवैध रूप से दुरुपयोग किया गया है.

झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के आवास पर आईटी की रेड जारी है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है.

कांग्रेस के पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, बेरमो विधायक अनूप सिंह और शिवशंकर यादव के ठिकाने पर आईटी की टीम शुक्रवार की सुबह से छापामारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, बिहार और झारखंड की आईटी टीम रांची के कांके रोड और डोरंडा स्थित ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here