spot_img
HomeBreakingMonkeypox : दिल्ली में मंकीपॉक्स का मिला एक और मरीज

Monkeypox : दिल्ली में मंकीपॉक्स का मिला एक और मरीज

दिल्ली : भारत में मंकीपॉक्स के मामलों में इजाफा हो रहा है. वहीँ ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है जहां सोमवार को मंकीपॉक्स का एक और केस सामने आया है. दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमण का यह दूसरा मामला है. दरअसल, दिल्ली में रहने वाले एक नाइजीरियन शख्स में मंकीपॉक्स (Monkeypox Symptoms) के लक्षण पाए गए. इस शख्स का भी हाल के दिनों में किसी तरह के यात्रा रिकार्ड नहीं रहा है. वहीं, दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा केस आने के बाद दहशत बढ़ गई है.

दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के दूसरे मरीज की फिलहाल हालत स्थिर है. उसका इलाज दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है. चिकित्सक उसकी निगरानी कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को बुखार है तथा उसकी त्वचा पर फोड़े हैं. इधर दिल्ली में अन्य दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. बता दें, देश में अब तक मंकीपॉक्स के सात मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो मामले दिल्ली के थे.

 

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img