300 से अधिक स्कूली बच्चों को रक्षित केंद्र नारायणपुर में आधुनिक हथियारों के बारे में दी गई जानकारी

0
190
300 से अधिक स्कूली बच्चों को रक्षित केंद्र नारायणपुर में आधुनिक हथियारों के बारे में दी गई जानकारी

रायपुर : आज दिनाँक 31.10.2022 को शहीदों के सम्मान में आयोजित “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर आयोजित ‘पुलिस झंडा दिवस’ के परिपालन में आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार रक्षित केंद्र नारायणपुर में सरस्वती शिशु मंदिर एवं स्वामी विवेकानंद आश्रम के छात्रों सहित एनसीसी एवं स्काउट/गाइड के लगभग 300 से अधिक छात्र/छात्राओं को पुलिस, सशस्त्र बल एवं सेनाओं द्वारा उपयोग किये जाने वाले अत्याधुनिक आर्म्स/एम्युनेशन एवं गोला बारूद के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान छात्रों को आर्म्स दिखाकर उपयोग के तरीके, मारक क्षमता सहित बेसिक जानकारी भी दी गई। अधिकतर छात्रों ने आधुनिक हथियार के बारे में जानकारी हासिल कर सेना, सशस्त्र बल और पुलिस में भर्ती होकर राष्ट्रीय सुरक्षा की दायित्व निभाने इच्छा जाहिर की।

इस दौरान रक्षित निरीक्षक दीपक साव, लाइन ऑफिसर नीलकमल दिवाकर सहित रक्षित केंद्र के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल एवं आश्रम के शिक्षकगण और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here