Mumbai: बेटे अनंत अंबानी की सगाई में जमकर थिरकी मां नीता अंबानी, कई दिग्गज रहे मौजूद

0
417
Mumbai: Industrialist Mukesh Ambani's son Anant Ambani and Radhika Merchant pose for photos with Nita Ambani during their engagement ceremony, in Mumbai, Thursday, Jan. 19, 2023. (PTI Photo) (PTI01_19_2023_000306B)

मुंबई: अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की गुरुवार को सगाई हो गई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। ये रस्में गुजराती हिंदू परिवारों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही हैं। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया।

वहीं अनंत की सगाई में उनके चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना अंबानी भी पहुंचें। वे दोनों पारंपरिक ड्रेस में ही नजर आए। इसके साथ ही स्पोर्ट्स और बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने भी शिरकत की। इनमें सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, श्रेया घोषाल सहित कई दिग्गज शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here