खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सिरवेल परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल के मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जबकि 5 अतिथि शिक्षकों को पद से हटाने के आदेश जारी किए। बता दें कि संयुक्त दल ने परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में शिक्षकों को सामूहिक नकल कराते पकड़ा था।
यह भी पढ़े :-विशेष लेख : भरोसे का बजट : मुख्यमंत्री बघेल की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के कल्याण के लिए संवेदनशील पहल
सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि भगवानपुरा क्षेत्र के सिरवेल परीक्षा केंद्र के पास एक सूने मकान में कुल 9 टीचर नकल कर रहे थे। वे कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर लाकर गाइड के पन्नों को फाड़ रहे थे। इसके बाद कार्बन पेपर लगाकर अपनी हैंड राइटिंग में ऑब्जेक्टिव और प्रश्नों के हल लिख रहे थे। नकल कराने वाले सभी शिक्षक थे। प्रशासनिक अमले ने दबिश देकर नकल सामग्री जब्त की, जिसमें प्रश्न पत्र, गाइड के फटे हुए पन्ने, लिखी हुई ऑब्जेक्टिव की कॉपियां और 4 मोबाइल में प्रश्न पत्र शामिल है।