MP ब्रेकिंग : पिकनिक मनाने गए 6 लोग बेतवा नदी में फंसे, रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला

0
239
MP ब्रेकिंग : पिकनिक मनाने गए 6 लोग बेतवा नदी में फंसे, रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला

भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। ग्वालियर में आज सुबह इस मानसून सीजन की पहली बारिश हुई। जबलपुर, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में भी रुक-रुककर पानी गिर रहा है। ओरछा में पिकनिक मनाने गए 6 लोग बेतवा नदी में फंस गए। ये सभी नदी के बीच चट्‌टानों के बीच बैठे थे। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

यह भी पढ़ें:-रायगढ़ : नि:शुल्क ड्रायविंग ट्रेनिंग के लिए 5 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

मंगलवार को मलाजखंड में 43 मिमी यानी दो इंच के करीब बारिश हुई। मंडला, पचमढ़ी में 1-1 इंच जबकि छिंदवाड़ा, दमोह, रायसेन, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सागर, नौगांव, बैतूल, भोपाल, नर्मदापुरम, धार, सीधी, उमरिया, गुना और ग्वालियर में भी बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिकों ने बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में भारी बारिश के आसार भी विभाग ने बताए हैं।

यह भी पढ़ें:-रायपुर : डिग्री गर्ल्स कॉलेज को मिले 8 नए पद सहायक प्राध्यापक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here