MP Breaking : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 5 घायल

0
286
MP Breaking : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 5 घायल

MP Breaking : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. प्रहलाद पटेल की कार आज छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास हादसे का शिकार हुई, उनकी भिड़ंत मोटरसाइकिल सवारों के साथ हुई. इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई. वहीं, 4-5 अन्‍य लोगों के घायल होने की खबर है.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: रूस शीत युद्धकालीन सुरक्षा समझौते से बाहर हुआ, संधि टूटने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया

पुलिस के अनुसार, घायल हुए लोगों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक शख्‍स ने बताया कि इस दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बाल-बाल बच गए, उन्हें मामूली चोट आई है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई, कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री पटेल के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें :-BJP ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एसएसपी की शिकायत, हटाने की मांग 

इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेता पर निशाना साधा. कांग्रेस की मध्‍य प्रदेश इकाई ने ट्वीट कर कहा- ”सत्ता के नशे ने ली जान! बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया. शिवराज जी, जनता को आप कीड़े-मकोड़े समझते हो, कभी मसल देते हो, कुचल देते हो.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here