spot_img
Homeबड़ी खबरMP news : बरगी डैम के 7 और तवा बांध के 13...

MP news : बरगी डैम के 7 और तवा बांध के 13 गेट खोले गए

MP news : मध्यप्रदेश (MP) में भारी बारिश के चलते बरगी डैम के 7 और तवा बांध के 13 गेट खोले गए है। दरअसल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रायसेन, बालाघाट समेत प्रदेश के 36 जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश शुरू हो गई। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से जबलपुर में दोपहर 12 बजे बरगी डैम के 7 गेट खोलने पड़े।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: जिस नए घर में जन्मदिन पर होना था शिफ्ट, वहां हजारों की संख्या लोगों ने दी मेजर आशीष को विदाई…

नर्मदापुरम में इस सीजन में पहली बार तवा डैम के सभी 13 गेट नौ-नौ फीट तक खोल दिए गए हैं। इससे नर्मदा तट के घाटों में 5 से 10 फीट तक पानी पहुंचेगा। वैनगंगा नदी उफान पर होने से संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। प्रदेशभर में पांच से अधिक डैम के गेट खोल दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: जमीन विवाद में ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने घरों में लगाई आग…

भारी बारिश के कारण परसवाड़ा के सलंगटोला में रोड धंस गई। इससे बालाघाट जिले का सिवनी से संपर्क टूट गया। जिले की महकारी नदी में उफान आने से ग्रामीण क्षेत्रों में 24 से ज्यादा कच्चे मकान ढह गए है। यहां होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है। ग्रामीणों को ग्राम के सामुदायिक भवन और पंचायत भवनों में रखा गया है। ​​​​​​यहां बोर्ड पैटर्न पर हो रही तिमाही परीक्षा का 15 सितंबर को होने वाला पेपर प्रशासन ने रद्द कर दिया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img