MP News : मध्य प्रदेश से रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसे की जान्क्सरी सामने आई है दरअसल, गुना में गुरुवार शाम राघोगढ़ इलाके के भरसूला जोड़ पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बहन-भाई की मौत हो गई, जबकि महिला के दोनों बच्चे घायल हो गए। उन्हें भोपाल रैफर किया गया है। वहीँ, कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें :-MP Politics : वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दमोह में FIR दर्ज
बताया जा रहा है कि महिला रविता गुर्जर अपने दो बच्चों के साथ बस से गांव की ओर जा रही थी। शाम करीब 4:30 बजे वे बस से उतरकर भारसूला चौराहे पर पहुंची, तो उसका भाई बस स्टैंड पर लेने आया था। बाइक से वे गांव की ओर बढ़ रहे थे, तभी भोपाल की तरफ से आ रही कार ने रोड क्रॉस करते समय बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में रविता गुर्जर और उसके भाई वीरसिंह गुर्जर की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :-MP politics : भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा खंडवा से शुरू होगी…25 सिंतबर को भोपाल में PM मोदी की मौजूदगी में होगा समापन
राघोगढ़ थाना प्रभारी TI जुबेर खान के अनुसार रविता की बेटी प्रियांशी और बेटा देव गंभीर घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से भोपाल रैफर कर दिया गया है। वहीं, कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।