MP News : ऑनलाइन सट्टे के तार भोपाल से भी जुड़ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापामार कार्रवाई की है। भोपाल के अलावा ED की कोलकाता, मुंबई में भी कार्रवाई चल रही है।
इसे भी पढ़ें :-MP News : जन आशीर्वाद यात्रा के वाहन के आगे लेटा BJP कार्यकर्ता
प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने भोपाल में रेपिड ट्रैवल्स के दफ्तर और उसके संचालक धीरज आहूजा एवं विशाल आहूजा के ठिकानों पर दबिश दी है। रेपिड ट्रेवल्स और उसके संचालकों ने ऑनलाइन गेमिंग एप के प्रमोटर और उनके व्यापारिक सहयोगियों की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर की टिकिटिंग की थी। रेपिड ट्रेवल्स ने इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात में हुए एनुअल स्टार – स्टडेड प्रोग्राम के साथ – साथ महादेव ग्रुप के इवेंट का मैनेजमेंट किया था।