MP News : रतलाम में पूर्व गृहमंत्री के भतीजे के ज्वेलरी शॉप को

0
248
MP News : रतलाम में पूर्व गृहमंत्री के भतीजे के ज्वेलरी शॉप को

MP News 16-9-2023 : मध्य प्रदेश के रतलाम से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई यहाँ जहाँ ज्वेलरी शॉप से चोर 5 किलोग्राम सोने और 4 क्विंटल चांदी के जेवर चुरा ले गए। जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना जावरा की है। यह शॉप मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की है।

इसे भी पढ़ें :-Raipur : संस्कृत बने जन-जन की भाषा – उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल चित्रलेखा साहू

वहीँ, चोर दुकान में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे और डीवीआर तक चोर उखाड़ ले गए। शनिवार सुबह लोगों को रास्ते में छोटी-छोटी ज्वेलरी बिखरी हुई मिलीं। शॉप घंटाघर पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर बजाजखाना में है।

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कोठारी ज्वेलर्स शॉप में पीछे कमलीपुरा के रास्ते से चोर आए। यहां मकान का निर्माण चल रहा है। चोर दुकान की छत पर चढ़े और अंदर उतर गए। सब्बल से दुकान के दरवाजे का ताला तोड़ा। दो घंटे में पूरी ज्वेलरी समेट ली।

इसे भी पढ़ें :-MP News : भोपाल में महादेव एप से जुड़े ठिकानों पर ED का छापा

सुबह दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, एसपी राहुल लोढा, जावरा सीएसपी मौके पर पहुंचे। रतलाम से पहुंचे डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की छानबीन की है।

रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दुकान के बाहर चौकीदार भी तैनात था, लेकिन उसे वारदात की भनक तक नहीं लगी। चोर पीछे के रास्ते से आए और दुकान में प्रवेश कर गए। चोरी करने के बाद पीछे के रास्ते ही चले गए। जबकि, चौकीदार दुकान के सामने खड़ा था। उससे पूछताछ की जा रही है। पिछले 8 से 10 दिन में जो लोग भी दुकान में आए हैं, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।

इसे भी पढ़ें :-MP news : बरगी डैम के 7 और तवा बांध के 13 गेट खोले गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here